ग्वालियर में गैंगवार: वर्चस्व की लड़ाई में तड़ातड़ गूंजे गोलियों के धमाके, दो युवक घायल



ग्वालियर।शहर में रविवार और सोमवार की दरमियानी रात वर्चस्व की लड़ाई और पैसों के लेन-देन ने खूनी गैंगवार का रूप ले लिया। आधी रात को रिंकू कमरिया गैंग के बदमाशों ने कोटेश्वर रोड स्थित घासमंडी इलाके में कार सवार दो युवकों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। करीब 15 मिनट तक चली इस गोलीबारी में 35 राउंड तक गोलियां दागी गईं, जिससे इलाके में दहशत का माहौल बन गया।


फायरिंग की इस घटना में मध्यप्रदेश पुलिस के हवलदार के बेटे विजय सिंह गौड़ और उसका दोस्त हाकिम सिंह बघेल घायल हो गए। बताया गया कि विजय के पैर में तीन और हाकिम को एक गोली लगी है। दोनों को हजीरा सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर क्षेत्र की घेराबंदी की और हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि यह हमला वर्चस्व और पुराने पैसों के विवाद को लेकर किया गया था। शहर में एक बार फिर गैंगवार के हालात ने कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post