पारिवारिक विवाद का खौफनाक अंजाम: पत्नी से झगड़े के बाद पति ने खुद को लगाई आग, उपचार के दौरान मौत



उज्जैन। मध्यप्रदेश के उज्जैन में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। पत्नी से विवाद के बाद पति ने घर के सामने खुद को आग लगा ली। देखते ही देखते आग में जल गया। उसे गंभीर अवस्था में अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

इंदौर अस्पताल में तोड़ा दम

दरअसल घटना शहर के पुलिस ऑफिसर्स मेस के पीछे शिवाजी पार्क कॉलोनी की जहां रविवार सुबह 48 वर्षीय कारपेंटर राजेंद्र शर्मा ने पेट्रोल डालकर खुद को आग लगा ली। रिश्तेदारों व आसपास के लोगों ने आग बुझाई और उसे जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से इंदौर रेफर कर दिया गया था लेकिन उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।

भाई ने पत्नी व उसके रिश्तेदारों पर लगाए आरोप

बताया जाता है कि राजेंद्र की पत्नी ज्योति बच्चों के साथ अलग रहती और दोनों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है। घटना के बाद राजेंद्र के भाई ने पत्नी व उसके रिश्तेदारों पर गंभीर आरोप लगाया है, जबकि पुलिस के अनुसार पति-पत्नी दोनों एक-दूसरे के खिलाफ शिकायतें करते रहे हैं। जानकारी सीएसपी पल्लवी शुक्ला ने दी।

Post a Comment

Previous Post Next Post