जबलपुर। मंगलवार की सुबह भोपाल-जबलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-45) पर दर्दनाक सड़क हादसे में एक बुजुर्ग की मौत हो गई। घटना सुबह करीब 10:30 बजे अंजनी धाम मंदिर के पास हुई, जब तेज रफ्तार मारुति वैन ने मोपेड सवार बुजुर्ग को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद आरोपी चालक मारुति वैन (क्रमांक एमपी 20 जेड एक्स 4121) को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही भेड़ाघाट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और वाहन को जब्त कर लिया।
पुलिस के अनुसार मृतक बुजुर्ग एक पेट्रोल पंप में कार्यरत थे। मंगलवार की सुबह ड्यूटी खत्म कर वह अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान बच्चों को स्कूल छोड़ने जा रही मारुति वैन ने उन्हें टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि उस वक्त वाहन की रफ्तार काफी तेज थी।
भेड़ाघाट पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया है और मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर चालक की तलाश शुरू कर दी है।
