व्हाट्सएप पर लिखा ‘तलाक-तलाक-तलाक’ ..... इंदौर में फिर सामने आया ट्रिपल तलाक का मामला

 


शौहर पर दहेज प्रताड़ना और तीन तलाक अधिनियम के तहत केस दर्ज

इंदौर। मध्यप्रदेश में एक बार फिर ट्रिपल तलाक का मामला सामने आया है। इंदौर के तुकोगंज थाना क्षेत्र में रहने वाली एक मुस्लिम महिला को उसके शौहर ने व्हाट्सएप पर तीन बार ‘तलाक-तलाक-तलाक’ लिखकर मैसेज भेजा। महिला ने इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई, जिसके बाद आरोपी पति के खिलाफ दहेज प्रताड़ना और मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।

जानकारी के अनुसार, पीड़िता का निकाह दो वर्ष पहले खजराना क्षेत्र के निवासी से पारिवारिक रजामंदी के साथ हुआ था। शादी के शुरुआती दिनों में सब ठीक रहा, लेकिन कुछ समय बाद ही ससुराल पक्ष द्वारा दहेज को लेकर प्रताड़ना शुरू हो गई।

महिला का कहना है कि पति और ससुरालवालों के दबाव में उसके परिवार ने मकान गिरवी रखकर ₹5 लाख की राशि दी थी। निकाह के समय सोने-चांदी के गहने और गृहस्थी का पूरा सामान भी दिया गया था। इसके बावजूद पति और ससुराल पक्ष की मांगें बढ़ती रहीं।

पीड़िता ने आरोप लगाया है कि उसका पति अब दूसरी शादी करने की तैयारी में है और उसने उसके सभी गहने और सामान हड़प लिए हैं। महिला ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post