बीजेपी नेता की हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल .... पुलिस ने कान पकड़कर मंगवाई माफ़ी, जमानत पर छोड़ा



इंदौर।शादी समारोह में हर्ष फायरिंग करना एक बीजेपी नेता को भारी पड़ गया। सोशल मीडिया पर फायरिंग का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया, थाने में कान पकड़कर माफ़ी मंगवाई और चेतावनी देने के बाद जमानत पर छोड़ दिया।

खजराना थाना पुलिस के मुताबिक, आरोपी का नाम पृथ्वीसिंह पुत्र कुंवर सिंह है, जो सूरज नगर का निवासी और क्षेत्रीय बीजेपी नेता है। एडीशनल डीसीपी अमरेन्द्र सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो में पृथ्वीसिंह अपने रिश्तेदार की शादी में लाइसेंसी बंदूक से फायरिंग करते नजर आए थे। पूछताछ में उन्होंने अपनी गलती स्वीकार करते हुए भविष्य में ऐसी हरकत न करने का वादा किया।

शनिवार रात वायरल हुए वीडियो में बारात के दौरान पृथ्वीसिंह को खुलेआम हर्ष फायरिंग करते देखा जा सकता है। मामला पुलिस के संज्ञान में आने के बाद आरक्षक प्रदीप सूर्यवंशी की शिकायत पर खजराना थाने में आर्म्स एक्ट समेत अन्य धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई।

सूत्रों के मुताबिक, शुरुआत में पुलिस कार्रवाई को लेकर हिचकिचा रही थी, लेकिन वीडियो सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से वायरल होने और पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह के निर्देश के बाद तत्काल एक्शन लिया गया।

बताया जाता है कि पृथ्वीसिंह करणी सेना से भी जुड़े हुए हैं और विधायक महेंद्र हार्डिया के करीबी माने जाते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post