कांग्रेस ने बनाई एसआईआर मॉनिटरिंग कमेटी, जबलपुर कांग्रेस रही बाहर.....सवालों का दौर शुरू




जबलपुर।मध्यप्रदेश में चल रहे स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) कार्यक्रम की निगरानी और समन्वय के लिए कांग्रेस ने आठ सदस्यीय विशेष समिति का गठन किया है। पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा को इस कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है। लेकिन, इस सूची में जबलपुर कांग्रेस से किसी का नाम शामिल नहीं किया गया  जिससे संगठन के भीतर असंतोष और सवालों का दौर शुरू हो गया है।

कांग्रेस के अनुसार, यह समिति एसआईआर कार्यक्रम की प्रभावी मॉनिटरिंग और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से बनाई गई है। पार्टी ने सभी सदस्यों को निर्देश दिया है कि वे निष्ठा और सक्रियता के साथ कार्य करें ताकि एसआईआर प्रक्रिया समयबद्ध और निष्पक्ष रूप से पूरी हो सके।

कमेटी के सदस्य:
सज्जन सिंह वर्मा (अध्यक्ष), डॉ. संजय कामले, राजीव सिंह, शैलेंद्र पटेल, जे.पी. धनोपिया, गोरखी बैरागी, रितेश जैन और ललित सेन को सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है।

सूत्रों के मुताबिक, जबलपुर के वरिष्ठ कांग्रेसजन इस बात से खासे नाराज़ हैं कि क्षेत्रीय नेतृत्व की अनदेखी कर प्रदेशस्तर पर पूरी टीम तय कर दी गई। अब स्थानीय संगठन यह उम्मीद लगाए बैठा है कि प्रदेश कांग्रेस इस निर्णय पर पुनर्विचार करे या अलग से क्षेत्रीय पर्यवेक्षण समिति गठित करे।

Post a Comment

Previous Post Next Post