गरीब जनता पार्टी का अमीर उम्मीदवार! बिहार चुनाव में अजब राजनीति का खेल



Bihar Election 2025: बिहार के सबसे छोटे जिले शिवहर (Sheohar Assembly Seat) में 11 नवंबर को होने वाले दूसरे चरण के मतदान में कुल 11 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं. लेकिन इन सबके बीच सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोर रहे हैं पुरुषोत्तम कुमार उर्फ ‘टीपू’ (Purushottam Kumar Tipu). वजह ये है कि वो न सिर्फ अपने बेलगाम बयानों के लिए वायरल हो रहे हैं, बल्कि अपनी पार्टी के नाम और अपनी मोटी कमाई को लेकर भी चर्चा में हैं.
‘गरीब’ पार्टी का अमीर योद्धा

टीपू जिस पार्टी से मैदान में उतरे हैं, उसका नाम है ‘गरीब जनता पार्टी लोकतांत्रिक’. नाम सुनकर लगता है कि ये गरीबों की आवाज़ उठाने वाली पार्टी है, लेकिन हकीकत इसके उलट है. टीपू ने अपने चुनावी हलफनामे में खुलासा किया है कि उनकी कुल संपत्ति 2.68 करोड़ रुपये है. यानी वो शिवहर के कई दिग्गजों से कहीं आगे हैं. उनके पास 10 एकड़ खेती की जमीन है, जिसकी कीमत बाजार में 2 करोड़ रुपये बताई गई है. इसके अलावा 4000 स्क्वायर फीट का कमर्शियल बिल्डिंग भी है, जिसमें अपार्टमेंट शामिल हैं और इसकी वैल्यू 69 लाख रुपये है. उनकी पत्नी कुमारी दीपशिखा के नाम पर 50 हजार रुपये की चल संपत्ति है, लेकिन कोई फिक्स्ड प्रॉपर्टी नहीं.
डॉक्टर भी, किसान भी, वायरल स्टार भी

टीपू सिर्फ अमीर किसान नहीं, बल्कि पढ़े-लिखे भी हैं. उन्होंने झांसी की बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी से BAMS की डिग्री ली है. पिछले वित्तीय साल में उनकी कमाई रही 6.49 लाख रुपये. सबसे खास बात कि न उनके ऊपर कोई केस है, न कोई बैंक का कर्ज बाकी. ‘टीपू’ का रिकॉर्ड बिल्कुल साफ-सुथरा है.

सोशल मीडिया पर टीपू का जलवा बेमिसाल है. उनके वीडियो में जो बेबाकी और देसी अंदाज़ है, वो युवाओं को खूब पसंद आ रहा है. वो कहते हैं, “दिल्ली से पटना तक के रिपोर्टर मेरे इंटरव्यू के लिए टाइम मांग रहे हैं.” उनके फैन पेज पर मीम्स, रील्स और कमेंट्स की बाढ़ आई हुई है.

शिवहर की जंग में नया ट्विस्ट

शिवहर सीट पर इस बार हाई वोल्टेज ड्रामा है. जदयू ने पुराने विधायक सरफुद्दीन का टिकट काटकर डॉ. श्वेता को मौका दिया. नाराज सरफुद्दीन बसपा से बागी होकर मैदान में कूद पड़े. अब इनके बीच टीपू अपनी अलग ही स्टाइल में वोटर्स का दिल जीतने की कोशिश कर रहे हैं. स्थानीय लोग कहते हैं, “टीपू साहब बोलते कम हैं, लेकिन जो बोलते हैं, सीधे दिल में उतर जाता है.” उनकी रैलियों में भीड़ तो कम है, लेकिन सोशल मीडिया पर उनका कब्जा पक्का है.
बिहार चुनाव का बड़ा कैनवास

बिहार में 243 सीटों के लिए दो चरणों में वोटिंग हो रही है. पहले चरण में 121 सीटें, दूसरे में 122. नतीजे 14 नवंबर को आएंगे. इस बार मुद्दे हैं जाति जनगणना, बेरोजगारी, विकास और भ्रष्टाचार. NDA सत्ता बचाने, महागठबंधन सत्ता पलटने की जुगत में है. लेकिन प्रशांत किशोर की जन सुराज और टीपू जैसे छोटे-छोटे योद्धा वोटों का गणित बिगाड़ सकते हैं. शिवहर में टीपू शायद जीत न पाएं, लेकिन उन्होंने साबित कर दिया कि चुनाव सिर्फ पैसों या पार्टियों का खेल है.

Post a Comment

Previous Post Next Post